गांव मुमारा में मिट्टी के सैंपल लए

गाँव मुमारा में मिट्टी की सैंपलिग करवाई गई।डा खुशवंत सिंह डी.पीट्टी आत्मा ने उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच की महत्ता और मिट्टी के सैंपलों बारे जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:05 PM (IST)
गांव मुमारा में मिट्टी के सैंपल लए
गांव मुमारा में मिट्टी के सैंपल लए

संवाद सहयोगी, सादिक

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉ हरनेक सिंह रोड़े के दिशा निर्देशों के तहत सादिक के नजदीक गांव मुमारा में मिट्टी की सैंपलिग करवाई गई। डॉ खुशवंत सिंह डीपीटी आत्मा ने उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच की महत्ता और मिट्टी के सैंपलों के बारे जानकारी दी। डॉ भुवेश जोशी डीपीटी आत्मा ने पराली को आग न लगाने और अवशेष को जमीन में ही दबा कर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने बारे बताया। गांव के सरपंच सुखप्रीत सिंह सोनू ने टीम का धन्यवाद करते किसानों को संदेश दिया कि वह विभाग के अच्छे उद्यम के साथ जुड़ें और खेतों में अनावश्यक खाद और कीटनाशकों की इस्तेमाल न करें, मान्यता प्राप्त बीजों का प्रयोग करने के साथ ही अन्य खर्च घटाए। इस मौके लखविन्दर सिंह गिल, गुरशविन्दर सिंह, अर्षदीप सिंह, इकबाल सिंह नंबरदार और गांववासी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी