श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी

गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। काफी भक्तों ने हिस्सा लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। इस दौरान मुख्य आकर्षण श्री बालाजी का भव्य दरबार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:03 PM (IST)
श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी
श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। काफी भक्तों ने हिस्सा लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। इस दौरान मुख्य आकर्षण श्री बालाजी का भव्य दरबार रहा। भजन गायक व श्री बालाजी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ठाकुर ने सुंदर भजनों का गायन किया। मंदिर के सीनियर मेंबर राजिदर गोयल (महंत), संजीव कुमार शिवा और पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद श्री बालाजी की चौकी सजाई गई। इसमें सभी भक्तजनों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी के दरबार में जो भी इंसान सच्चे मन और भक्ति भाव से अर्जी लगता है, उसकी सुनवाई जरूर होती है। कोई भी भक्त उदास नहीं लौटता। सच्चे मन से बालाजी महाराज को याद करने से हमेशा जीत हासिल होती हैं। बालाजी जिस भगत का हाथ पकड़ लेते हैं, उनका साथ कभी नहीं छोड़ते। श्री बालाजी का दरबार में हर वर्ग के भक्तों की झोलियां भरती है। इस मौके पर कैशियर नरेश कुमार बांसल, चौकी बुकिग सदस्य राकेश कुमार ठाकुर, मंदिर रख रखाव सदस्य वरिन्द्र गोयल, राजिदर गोयल, पवन गर्ग, विनय गुप्ता, अरुण कुमार, राजिंदर महंत, संजीव देसी, अरुण कुमार ने हाजिरी लगवाई।

chat bot
आपका साथी