सीर सोसायटी ने गांव तूत व ख्वाजा खरकी में लगाए पौधे

सीर सोसायटी ने अपनी पर्यावरण गतिविधियों को जारी रखते हुए लायंस क्लब (विशाल) फरीदकोट के सहयोग से तूत और ख्वाजा खड़क में जामुन मालाबार नीम और सुहंजना का पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:47 PM (IST)
सीर सोसायटी ने गांव तूत व ख्वाजा खरकी में लगाए पौधे
सीर सोसायटी ने गांव तूत व ख्वाजा खरकी में लगाए पौधे

संवाद सूत्र, सादिक फरीदकोट :

सीर सोसायटी ने अपनी पर्यावरण गतिविधियों को जारी रखते हुए लायंस क्लब (विशाल) फरीदकोट के सहयोग से तूत और ख्वाजा खड़क में जामुन, मालाबार नीम और सुहंजना का पौधारोपण किया। डा. गुरप्रीत सिंह, सर्जन, पीजीआइ, चंडीगढ़ और डा. बलजीत कौर, रेडियोलाजिस्ट, डा. गुरसेवक सिंह, निदेशक, दशमेश डेंटल कालेज, फरीदकोट, पीजीआइ चंडीगढ़ से प्रेरित होकर चंडीगढ़ में पेड़ लगाने के लिए आए। पीजीआइ चंडीगढ़ सर्जन डा. गुरप्रीत सिंह और रेडियोलाजिस्ट डा. बलजीत कौर के साथ लायंस क्लब (विशाल) के अध्यक्ष डा. संजीव कुमार गोयल और प्रधान अध्यक्ष गुरमीत सिंह संधू ने पेड़ लगाने के लिए चंडीगढ़ के परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सर फरीदकोट से मास्टर गुरमेल सिंह, किकी विरदी, कंवलजीत सिंह और भूवेश कुमार और लायंस क्लब (विशाल) फरीदकोट के सदस्य डा. एसएस बराड़, जनिदर जैन, गुरविदर सिंह ढींगरा, जगजीत ढींगरा और अमनदीप ग्रोवर उपस्थित थे। ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली।

chat bot
आपका साथी