सूचना के अधिकार विषय पर किया विचार

महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट पब्लिक एडमिनसट्रेशन (मैगसीपा) के क्षेत्रीय केंद्र ब¨ठडा की ओर से सोमवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सूचना के अधिकार विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 04:51 PM (IST)
सूचना के अधिकार विषय पर किया विचार
सूचना के अधिकार विषय पर किया विचार

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट पब्लिक एडमिनसट्रेशन (मैगसीपा) के क्षेत्रीय केंद्र ब¨ठडा की ओर से सोमवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सूचना के अधिकार विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। एडीसी रिचा शर्मा के नेतृत्व में हुई इस वर्कशाप में जिला माल अधिकारी अवतार ¨सह मक्कड़, ब¨ठडा के मेगसीपा को-आर्डिनेटर मनदीप ¨सह, एडवोकेट कशमीर ¨सह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। एडीसी ने कहा कि सूचना के अधिकारी एकट की हर एक कर्मचारी को जानकारी होनी चाहिए। ताकि सूचना प्राप्त कर्ता को समय पर सूचना मुहैया करवाई जा सके। कर्मचारी का भी यह फर्ज बनता है कि वह अपना पूरा दफ्तर का रिकार्ड मुकम्मल रखें ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी से बचा जा सके। एडवोकेट कशमीर लाल ने सूचना के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इसकी बारीकियां भी बताई।

chat bot
आपका साथी