फरीदकोट की पंचवटी गोशाला में लगाई श्री हनुमान जी की चौकी

श्री हनुमान जी की चौकी का आयोजन गोशाला पंचवटी में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:38 PM (IST)
फरीदकोट की पंचवटी गोशाला में लगाई श्री हनुमान जी की चौकी
फरीदकोट की पंचवटी गोशाला में लगाई श्री हनुमान जी की चौकी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : श्री हनुमान जी की चौकी का आयोजन गोशाला पंचवटी में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। वहीं कीर्तन का मुख्य आकर्षण बाला जी का भव्य दरबार रहा। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक प्रधान मोनू ठाकुर व संदीप गुप्ता ने चरणों में बाबा तेरे रहे मन मेरा शाम सवेरे करूं सुमिरन तेरा, ओ गरीब नवाज मेरी बांह फड ले मैंनू पार करन दी हामी भर लै, पट खोल दे मुरली वाले जरा हम दिल की सुनाने आए हैं जरा नजरें उठा कर देखो तो सब तेरो दिवाने आए हैं, पर्द के पीछे जो पर्दानशी है मेरा सांवरा है वो मुझको यकीं है, सूना लगे सारा देश वृंदावन कुटिया बनाऊंगी धर जोगन का भेष श्याम संग अलख जगाऊंगी आदि भजन पेश कर श्रद्धालुओं को पभु के चरणों से जोड़े रखा। पूर्व प्रधान सजीव कुमार शिवा व कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इसके बाद श्री बाला जी की चौकी सजाते हैं और मंदिर में हर पूर्णिमा को श्री बाला जी का गुणगान किया जाता है। वीरवार को दो भक्तों को चांदी के सिक्के भी निकाले गए हैं। इस मौके पर संजीव देसी, प्रिस सेठी, नरेश बांसल, मनोज कुमार ने अपनी हाजिरी लगवाई। इस दौरान भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और लोग श्री हनुमान जी के रंग में रंगे नजर आए। मोनू ठाकुर ने भजनों की ऐसी तान छेड़ी जिससे सभी उपस्थित भक्त झूमने पर मजबूर हो गए।

chat bot
आपका साथी