बारिश से मिली राहत, सड़केंजलमग्न

रात से रुक -रुक कर आ रहे बारिश से शहर की सड़के जलमग्न हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:12 PM (IST)
बारिश से मिली राहत, सड़केंजलमग्न
बारिश से मिली राहत, सड़केंजलमग्न

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

रात से रुक -रुक कर आ रहे बारिश के साथ शहर की सभी बस्ती में पानी -पानी हो गया है। लाला लाजपत राय पार्क, मोगा रोड, किला रोड, फेरूमान चौक, जैतो रोड के इलावा शहर के हरेक नगर में बारिश का पानी नाकों -नाक भरा है।

शहरवासी गुरमेल सिंह, राम सिंह, दयाल सिंह, प्रेम कुमार, दिलावर सिंह आदि ने बताया कि जिन लोगों के घर निचले हिस्से में हैं उन के घरों अंदर यह पानी दाखिल हो गया है। उन कहा कि सरकार और प्रशासन ने पानी की निकासी का कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया है। किसानों की तरफ से लगाए गए धान, सब्जियों के लिए बारिश काफी लाभदायक साबित होगा।

जिला कृषि अधिकारी हरनेक

सिंह रोडे ने कहा कि इस बारिश से फसलों के लिए तत्वों की कमी को पूरा करन और जो कोई सब्जियों ज्यादें गर्मी कारण सब्जियों चल नहीं था रही वह अब पूरी तरह प्रफल्लत हो जाएंगी।

एसडीएम मेजर अमित सरीन ने कहा कि वह पानी की निकासी चालू करन के लिए ड्यूटियों लगा रहे हैं। उन कहा कि इस बारिश नाक किसानों को फसला के लिए का़फी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी