विरोध के चलते पिछले 20 साल से चल रहा शराब का ठेका हटाया

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा इकाई गांव नयामी वाला (बहबल खुर्द) में धरनाल लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:46 PM (IST)
विरोध के चलते पिछले 20 साल से चल रहा शराब का ठेका हटाया
विरोध के चलते पिछले 20 साल से चल रहा शराब का ठेका हटाया

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा इकाई गांव नयामी वाला (बहबल खुर्द) की तरफ से अध्यक्ष बलराज सिंह के नेतृत्व में गांव निवासियों के सहयोग के साथ शराब का ठेका मेन बस अड्डे से एक किलोमीटर दूर करने की मांग को ले कर दिन-रात का धरना दिया गया था। बीकेयू डकौंदा इकाई गांव नयामी वाला के अध्यक्ष बलराज सिंह, जगमीत सिंह और गुरविंदर सिंह ने बताया कि वीरवार को एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर और ठेकेदारों की तरफ से धरने में आ कर भरोसा दिया गया कि आज ही गांव मे से शराब का ठेका बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब का ठेका पिछले 20 सालों से चल रहा था और मौके पर ही इसका समान उठाया गया। इस दौरान ठेका गांव से बाहर करने के मिले लिखित भरोसे के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया। इस मौके बीकेयू डकौंदा जिला उपाध्यक्ष करमजीत सिंह चैना, ब्लाक कोटकपूरा के नेता अमनदीप सिंह नानकसर, गुरनाम सिंह ढिल्लों चक्क भाग, भूपिन्दर सिंह सरा, इकाई गांव रामूवाला के अध्यक्ष बेअंत सिंह, डा. सतनाम सिंह, अर्शदीप सिंह, बलविन्दर सिंह, हरजिन्दर सिंह सरपंच, रोबिन सिंह, समिंदर सिंह, मनजीत सिंह और रुपिन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी