15 साल से काम कर रहे वर्करों को एडजस्ट करे सरकार

सेहत मुलाजिम संघर्ष समिति फरीदकोट की भूख हड़ताल नौवें दिन जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:42 PM (IST)
15 साल से काम कर रहे वर्करों को एडजस्ट करे सरकार
15 साल से काम कर रहे वर्करों को एडजस्ट करे सरकार

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

सेहत मुलाजिम संघर्ष समिति फरीदकोट की भूख हड़ताल नौवें दिन में शामिल हो गई है। इसमें सुखविन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, दलजीत कौर, करमजीत कौर, कुलवीर कौर बैठे हैं। यूनियन नेता गुरमीत कौर, बाबू सिंह, बलविन्दर सिंह ने सेहत महकमो में हो रही नई भर्ती पर कहा कि सरकार महकमे अंदर पंद्रह सालों से सेवाओं के रही मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर फीमेल को पहल के आधार पर इतना सीटों और एड्डजस्ट करके पक्का किया जाए। 1263 मेल वर्कर का प्रबंधन पीरियड 2 साल किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेट समिति के हुए फैसले मुताबिक हमारी बहुत ही जायज मांगें न मानने के रोश के तौर पर तारी़ख 5अगस्त को दोपहर 12 से 2बजे तक सेहत महकमो की सेवाओं ठप्प होंगी जिस में समूह एसोसिएशन का समर्थन होगा। उन कहा कि कोविड -19 का समूह हेल्थ वर्कर कैडर को स्पेशल भत्ता दिया जाए। जसमेल सिंह नेता रेगुलर मल्टीपर्पस संगठन की तरफ से कहा कि सरकारप सेहत महकमे अंदर कच्चे मुलाजिम इसी मांगों को ले कर संघर्ष कर रहे हैं। परन्तु सरकार की तरफ से कोई भी स्वीकृति नहीं मिला जिस से मजबूर हो कर स्टेट शरीर की तरफ से तारीख 01 अगस्त 2020 को मुख्य मंत्री की रिहायश पटियाला में मोती महल का घिरायो करन का प्रोग्राम है।

क्लास फोर जत्थेबंदी की तरफ से सुखविन्दर सिंह जनरल सचिव और ओ टी टैकनीशन की तरफ से बलजिन्दर सिंह बराड़ मित्र प्रधान पंजाब की तरफ से खास तौर पर समर्थन दिया। पीमीएमएस यूनियन से डा चन्द्र शेखर, डा रुपिन्दर सिद्धू, डा. विशवदीप गोयल और फार्मासिस्ट यूनियन की तरफ से नरेश कुमार, हरपाल सिंह की तरफ से माँगों न मानने चक्क साथ देने का भरोसा दिया। इस मौके बलविन्दर सिंह, बाबू सिंह, जसमेल सिंह और रजिन्दर कौर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी