मेडिकल कालेज का मुख्य गेट बंद करने के खिलाफ दिया धरना

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शहर की तरफ का गेट बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मेडिकल कालेज का मुख्य गेट बंद करने के खिलाफ दिया धरना
मेडिकल कालेज का मुख्य गेट बंद करने के खिलाफ दिया धरना

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शहर की तरफ का मुख्य गेट बिना कारण से बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने धरना दिया।

मालवा जोन के प्रधान गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि शहर वाले के पास से मेडिकल कालेज और अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके वारिसों के लिए बनाया गेट यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने बिना वजह बंद कर दिया है। इस गेट के बाहर दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर और लेबोरेट्रियां हैं, वह भी पूरी तरह बंद हो गई हैं। शविन्दरपाल सिंह संधू, अमनदीप सिंह बाबा, नायब सिंह, किरपाल सिंह, भुपिन्दर सिंह, सुखदेव सिंह और गुरदेव सिंह ने कहा कि करीब दस लाख की लागत से सड़क बना कर उस पर गेट लगाया गया था जो अब बंद कर दिया गया है। जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, नछत्तर सिंह, अंमृतापल सिंह, करनैल सिंह ने कहा कि सादिक रोड सीवरेज पड़ने कारण पूरी तरह उखाड़ा हुआ है और मरीजों के लिए अस्पताल जाने के लिए एक ही रास्ता ही सुरक्षित और साफ थी जिसको बंद कर दिया है।

उन्होंने यूनिवर्सिटी आधिकारियों को लिखित मांग पत्र दे कर चेतावनी दी कि यदि गेट को तुरंत न खोला गया तो शहर के लोग गेट को खोद देंगे।

chat bot
आपका साथी