किसानों के संघर्ष को आम लोगों का मिल रहा समर्थन, गांव औलख के किसान के बेटे ने ट्रैक्टरों में फ्री तेल डलवाने का किया एलान

खेती कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे आंदोलन में ट्रैक्टर ट्रालियों से पुहंचे किसानों को आम लोगो की ओर से भी पूरा समर्थन मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 04:21 PM (IST)
किसानों के संघर्ष को आम लोगों का मिल रहा समर्थन, गांव औलख के किसान के बेटे ने ट्रैक्टरों में फ्री तेल डलवाने का किया एलान
किसानों के संघर्ष को आम लोगों का मिल रहा समर्थन, गांव औलख के किसान के बेटे ने ट्रैक्टरों में फ्री तेल डलवाने का किया एलान

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : खेती कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे आंदोलन में ट्रैक्टर ट्रालियों से पुहंचे किसानों को आम लोगो की ओर से भी पूरा समर्थन मिल रहा है। लोग अपने अपने तरीके से धरने में पुहंचे किसानों की मदद कर रहे हैं। बीते दिनों में बरनाला के एक मकैनिक की ओर से ट्रैक्टरों की फ्री रिपेयर का एलान किया गया था वही अब फरीदकोट जिले के गांव औलख के एक किसान के बेटे ने धरने में पुहंचे किसानों को अगर जरूरत पड़े तो वह अपनी जेब से उनके ट्रेक्टर में डीजल डलवाएगा। उन्होंने एक पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर डालकर यह जानकारी दी है।

लुधियाना की एक निज्जी बस कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाला प्रितपाल सिंह औलख जो फरीदकोट जिले के औलख गांव का रहने वाला है। भले ही उसका मासिक वेतन 25000 रुपये है लेकिन किसानों के इस आंदोलन से इतना प्रभावित है कि उसने यह सेवा निभाने का एलान किया।

प्रितपाल सिंह ने कहा कि जब वह सुबह पाठ कर रहा था तो उसके दिमाग में ख्याल आया कि किसान अपने हकों की लाड़ई लड़ रहे है जिसमें उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसी न किसी तरह उनके संगर्ष में योगदान दिया जाना चाहिए। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना मोबाइल नंबर देकर धरने में पहुंचे किसानों से अपील की कि अगर रास्ते मे उनको अपने ट्रैक्टर में लिए तेल की जरूरत पड़ती है तो वह वीडियो काल कर किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल डलवाए और उसकी पेमेंट वह खुद आनलाइन कर देगा। वहीं उसने किसानों से अपील की कि चाहे जितना भी समय लगे वह संगर्ष जारी रखे और जीत प्राप्त कर ही लौटे। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9501300525 भी फेसबुक पर शेयर किया है ताकि किसान जरूरत पड़ने पर उनसे तेल डलवाने की मदद ले सकें।

chat bot
आपका साथी