वोटर दिवस पर पोस्टर मेकिग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई

डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में नेशनल वोटर दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:39 PM (IST)
वोटर दिवस पर पोस्टर मेकिग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई
वोटर दिवस पर पोस्टर मेकिग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई

संवाद सहयोगी, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में नेशनल वोटर दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विजय ग्रोवर ने बताया कि 1950 में इलेक्शन कमिशन की स्थापना हुई थी। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2011 में हुई थी। इस वर्ष 11वां नेशनल वोटर दिवस मनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जब वह 18 वर्ष का हो जाता है, तो उसे वोट देने का अधिकार है। हम सभी को अपने वोट का सदुपयोग करना चाहिए ताकि हम अच्छे नेता का चुनाव कर सकें, परंतु अफसोस की बात है कि भारत के लगभग 30 प्रशित लोग वोट करने ही नहीं जाते। उन्होंने कहा कि हमने अच्छे और जिम्मेवार वोटर बनना है। नोडल अफसर अर्शदीप व एनएसएस विभाग के इंचार्ज सुरेश मक्कड़ एवं डा. सुनीता छाबड़ा के निरीक्षण एवं अवलोकन में बीएड के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। सुरेश मक्कड़ ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शपथ दिलाई।

इस मौके पर करवाए गए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में किरण प्रथम, पंकज द्वितीय, शालिनी तृतीय एवं मुक्ता रानी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, अंकिता द्वितीय ,आशा रानी तृतीय एवं अक्षय कुमार चौथे स्थान पर रहा। डा. विजय ग्रोवर ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे उनकी प्रतिभा मे निखा आता है तथा उनका आत्मबल बढ़ता है, इसके लिए अभिभावकों को बच्चों का भी पूरा साथ देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी