पुलिस ने बचाई बीमार गाय की जान

कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते जहा मेडिकल स्टाफ द्वारा लोगो की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:09 AM (IST)
पुलिस ने बचाई बीमार गाय की जान
पुलिस ने बचाई बीमार गाय की जान

संवाद सूत्र, फरीदकोट

कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते जहा मेडिकल स्टाफ द्वारा लोगो की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है, वही पंजाब पुलिस द्वारा भी पूरे राज्य में लोगो की सुरक्षा को कायम रखने हेतु रात-दिन सड़कों पर पहरा देकर लोगो की जान माल का ध्यान दिया जा रहा है। वही इस डयूटी के दौरान फरीदकोट के एएसआई इ़कबाल चंद द्वारा एक बहुत अनूठा कार्य सामने आया है। यह कार्य गोवंश को सारी रात जंगली कुतों से बचाने के बाद फरीदकोट स्थित अंदेआना गौशाला में पहुचना बहुत ही सहरानीय कार्य है।

एएसआई इकबाल चंद ने बताया कि बीते 4 अप्रेल को मैंने एक लावारिस गोवंश को नहरों के पास पड़े देखा। जिसको जंगली कुतों द्वारा आकर नोचने का प्रयास किया जा रहा था। मैंने व मेरे भाई ने उस स्थान पर गोवंश को बचाने की खातिर पूरी रात उसका पहरा दिया और सुबह अंदेआना गोशाला के प्रबन्धको से बैठकर के गोशाला में पहुचाया। इस अवसर पर गोशाला के सेवादार नवदीप गर्ग, सहारा क्लब के प्रधान अशोक भटनागर व अन्य पुलिस कर्मचारी मैजूद थे।

chat bot
आपका साथी