श्री श्री रविशंकर का विरोध करेगी पीएसयू

श्री श्री रविशंकर को 23 नवंबर को यूनिवर्सिटी बुलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:10 AM (IST)
श्री श्री रविशंकर का विरोध करेगी पीएसयू
श्री श्री रविशंकर का विरोध करेगी पीएसयू

संवाद सूत्र, फरीदकोट

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के सूबा प्रधान रणवीर रंधावा, महासचिव गगन संग्रामी और जिला प्रधान केशव आजाद ने कहा कि बाबा फरीद मेडीकल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट को आरएसएस के एजेंडे के अंतर्गत चलाया जा रहा है। हिन्दूवादी विचारधारा का प्रचार करने वाले श्री श्री रविशंकर को 23 नवंबर को यूनिवर्सिटी बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविशंकर का किरदार लोग विरोधी है, जिसने यह बयान दिया था कि सरकारी स्कूल बंद कर देने चाहिए क्योंकि इन स्कूलों में नक्सली पैदा होते हैं। स्पष्ट है कि रविशंकर आम लोगों के बच्चों को सरकारी और सस्ती शिक्षा मिलने के विरोधी है। उन्होंने कहा कि रविशंकर ने यमुना किनारे अपने धार्मिक समागम के साथ वातावरण का बहुत गंभीर नुकसान किया है। वातावरण माहिरों मुताबिक जिसकी भरपाई दस साल तक नहीं की जा सकती। वातावरण विरोधी और पिछडे़ विचारों के मालिक बंदे को मेडिकल विज्ञान की यूनिवर्सिटी में बुलाना विज्ञान का घोर अपमान ह। विद्यार्थी नेताओं ने कहा कि जहरीली विचारधारा वाले सांप्रदायिक लोगों को बाबा फरीद के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

chat bot
आपका साथी