पार्को के गेट के ताले खुले, लोग खुश

देश में कोरोना वायरस संकट के चलते जारी लॉकडाउन की पांचवी कड़ी के पहले दिन न केवल पार्कों में रौनक लौटी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:15 PM (IST)
पार्को के गेट के ताले खुले, लोग खुश
पार्को के गेट के ताले खुले, लोग खुश

दीपक गर्ग,कोटकपूरा

कोरोना संकट के अनलॉक-1 के पहले दिन न केवल पार्कों में रौनक लौटी बल्कि पार्क में सैर को आए शहर के गणमान्यों ने खुशियां मनाई। देश में पहली बार 70 दिनों तक तालाबंदी की स्थिति रही है। अब तक लगातार चार लॉकडाउन झेल चुके लोगों के लिए राहत की बात यह है कि बेशक अभी ताले पूरी तरह से नहीं खुले हैं लेकिन सरकार ने लॉकडाउन 5 को अनलॉक-1 का नाम दिया है। सोमवार सुबह कोटकपूरा के लाला लाजपतराय म्यूनिसिपल पार्क में मौजूद रजिदर गर्ग, रजिदर गोयल, अशोक गर्ग, राजेश चावला, मदन लाल, नरेश यादव, मिलनजोत सिंह ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से बहुत जल्द ही सारे ताले खुल जाएंगे। मन्दिर अभी बंद हैं।

पार्क में बहुत से महिला, पुरुष और बच्चे मास्क लगा कर भी घूम रहे थे। डीएसपी कोटकपूरा बलकार सिंह संधू के निर्देश पर पुलिस कर्मी भी पार्क में पहुंचे उन्होंने सभी बिना मुँह ढके व्यक्तियों को मुह ढकने या मास्क लगाने की अपील भी की। डीएसपी कोटकपूरा ने जनता को आगाह किया है कि आप पार्क में घूमे, एक्सरसाइज, योगा करें। इस बात का ध्यान रहे कि मास्क लगाकर ही पार्क जाएं। वहां पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और किसी चीज को न छुएं। यदि संभव हो सके तो एक पॉकेट सैनिटाइजर ले लें, ताकि किसी चीज को छुएं तो उसके बाद हाथों को सैनिटाइज कर सकें। पुलिस बेवजह लोगों पर सख्ती नहीं करना चाहती। सभी समझदार हैं कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर जारी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें किसी के साथ कोई लिहाज नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी