पराली को नहीं लगाई आग, 10 किसानों को मिला सम्मान

किसानों की बेहतरी के लिए कृषि लागत खर्च को कम करने के लिए किसानों को किया प्रोत्साहित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:05 PM (IST)
पराली को नहीं लगाई आग, 10 किसानों को मिला सम्मान
पराली को नहीं लगाई आग, 10 किसानों को मिला सम्मान

जासं, फरीदकोट : किसानों की बेहतरी के लिए कृषि लागत खर्च को कम करने और किसानों को प्रदूषण मुक्त वातावरण, रबी और खरीफ की फसलों के अवशेष के समाधान हेतु उचित व्यवस्था के बारे में जागरूक करने के लिए फरीदकोट के डीसी विमल कुमार सेतिया और पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निशक डा. सुखदेव सिंह सिद्धू के निर्देशानुसार फरीदकोट के एग्रीकल्चर फार्म में कैंप का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला के मुख्य कृषि अधिकारी डा. बविदर सिंह ने ऐसा ही किया।

शिविर के दौरान नवीनतम कृषि यंत्र, भूमि एवं जल स्वास्थ्य एवं बागवानी के उपयोग एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों और कृषि मशीनरी निर्माताओं और डीलरों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ताकि किसान उनमें से अधिकांश का लाभ कमा सकें। डा. हरिदर सिंह, डा. आरके सिंह, डा. पवित्रा सिंह और डा. गुरदर्शन सिंह कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान धान की पराली के रखरखाव को लेकर नाटक भी खेला गया और आई खेत एप के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें से घर बैठे पराली के रखरखाव के लिए फार्म मशीन बुक की जा सकती है और किसानों को रबी फसल की किताबें और खेती के साथ-साथ खेती भी बांटी गई। पिछले कई वर्षों से भूमि में कृषि अपशिष्ट को मिलाकर पर्यावरण बचाने में काफी योगदान देने वाले जिले के दस किसानों को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी