पगड़ी सजावट मुकाबलों में लवजिंदर व कमलप्रीत कौर बने विजेता

पिछले दिनों स्थानीय बाबा फरीद नर्सिंग कालेज में मैनेजिग डायरेक्टर के निर्देशन में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:53 PM (IST)
पगड़ी सजावट मुकाबलों में लवजिंदर व कमलप्रीत कौर बने विजेता
पगड़ी सजावट मुकाबलों में लवजिंदर व कमलप्रीत कौर बने विजेता

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : पिछले दिनों स्थानीय बाबा फरीद नर्सिंग कालेज में मैनेजिग डायरेक्टर डाक्टर मनजीत सिंह ढिल्लों और डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर प्रीतम सिंह छोकर के सहयोग के साथ गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्कल की तरफ से करवाए गए पगड़ी सजावट मुकाबलों दौरान डा. अविंदरपाल सिंह, नवनीत सिंह, रणजीत सिंह खचड़ा, गुरप्रीत सिंह मुक्तसर, रणजीत सिंह टोनी, हरप्रीत सिंह समेत अलग अलग समय पर पगड़ी की महत्व के बारे में विचार सांझे करते बताया कि हमारे बड़े बुजुर्ग अर्थात पुरुषों को बलिदान दे कर पगड़ी का सत्कार बहाल रखने के लिए सहयोग दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पगड़ी सजावट मुकाबलों में जजमेंट की सेवा निभा रहे जजों के फैसले अनुसार लवजिन्दर सिंह पुत्र बहादुर सिंह यूनिवर्सिटी कालेज जैतो ने पहला, ईशवर सिंह पुत्र प्रितपाल सिंह यूनिवर्सिटी कालेज जैतो दूसरा, हरमनजीत सिंह सरकारी बहुतकनीकी कालेज बठिडा तीजा, जबकि जनरल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह सरकारी कालेज फरीदकोट और मनप्रीत सिंह पुत्र यशवंत सिंह आरपीसी डिगरी कालेज बहमण दीवाना ने उत्साह वर्धक स्थान प्राप्त किए।

इसी तरह लड़कियों के मुकाबलों में कमलप्रीत कौर संत भाग सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स कालेज सुखानंद ने पहला, आचलप्रीत कौर सरकारी बिजेंद्रा कालेज फरीदकोट ने दूसरा, करमजीत कौर गुरू काशी कालेज तलवंडी साबो जबकि हरजीत कौर गुरु काशी कालेज तलवंडी साबो ने उत्साह वर्धक स्थान हासिल किया। निनाब ग्रुप आफ एजुकेशन सेंटर कोटकपूरा के संचालक बलजीत सिंह खीवा ने बताया कि शिवराज सिंह गिद्दड़बाहा, प्रभदयाल सिंह बाघापुराना और कुलदीप सिंह फरीदकोट ने जजमेंट की सेवा निभाने के साथ-साथ पगड़ी के सत्कार संबंधित विचार भी सांझे किए।

chat bot
आपका साथी