हिदी लेखन प्रतियोगिता करवाई

श्री प्रेम संकीर्तन मंडल की ओर से स्थानीय महात्मा गांधी मेमोरियल मिडिल स्कूल में आठवीं क्लास के बच्चों का हिदी शब्दों की लिखाई एवं पढ़ाई का टेस्ट लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 03:56 PM (IST)
हिदी लेखन प्रतियोगिता करवाई
हिदी लेखन प्रतियोगिता करवाई

जासं, फरीदकोट

श्री प्रेम संकीर्तन मंडल की ओर से स्थानीय महात्मा गांधी मेमोरियल मिडिल स्कूल में हिदी को बढ़ावा देने के लिए आठवीं क्लास के बच्चों का हिदी शब्दों की लिखाई एवं पढ़ाई का टेस्ट लिया गया, सही शब्द लिखने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र दिए गए। टेस्ट में राजकुमार, राहुल, समीर व रवि को फ‌र्स्ट आने पर मेडल मुख्य अधिकारी स्कूल कृष्ण लाल द्वारा डाल कर सम्मानित किया गया।

मंडल अधिकारी हरी चंद अरोड़ा ने कहा हिदी हमारी राष्ट्रभाषा है, अगर हमें यह भाषा अच्छी तरह से आती है, तो हम हिदुस्तान में कहीं भी जाकर जीवन-वसर कर सकते हैं, किसी से भी बात करके अपनी बात समझा सकते हैं, किताबों में से हिदी के जरिए पुरातन अमूल्य ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी हाजिर रहा।

chat bot
आपका साथी