ज्ञान सागर मेडिकल कालेज को एमबीबीएस में 150 छात्रों के प्रवेश की अनुमति

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग (डीएमइआर) ने बनौर स्थित ज्ञान सागर मेडिेल कालेज को नामांकर की अनुमति दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST)
ज्ञान सागर मेडिकल कालेज को एमबीबीएस में 150 छात्रों के प्रवेश की अनुमति
ज्ञान सागर मेडिकल कालेज को एमबीबीएस में 150 छात्रों के प्रवेश की अनुमति

जासं, फरीदकोट

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग (डीएमइआर) ने बनौर स्थित ज्ञान सागर मेडिकल कालेज व अस्पताल को शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 150 छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति प्रदान की। विवादों के कारण तीन साल पहले मेडिकल कॉलेज को बंद कर दिया गया था।

डीएमईआर ने कॉलेज को मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस (बीएफयूएचएस) द्वारा अपनी अनुमति देने के बाद प्रवेश देने की अनुमति दी है। राज्य सरकार ने 29 अगस्त, 2019 को कालेज को आवश्यकता को देखते हुए एक एनओसी जारी की थी, और बीएफयूएचएस ने 28 अप्रैल को कालेज को अंतिम संबद्धता भी दी थी। इन 150 एमबीबीएस सीटों के साथ, राज्य के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों में पाठ्यक्रम में कुल 1,375 सीटें हो जाएगी। इसमें फरीदकोट, पटियाला और अमृतसर में तीन सरकारी मेडिकल कालेजों में 600 सीटें, डीएमसी लुधियाना में 100 सीटें, सीएमसी लुधियाना में 75, एसजीआरडी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में 150, आदेश मेडिकल कॉलेज बठिडा में 150 और पीआईएमएस जालंधर में 150 सीटें शामिल हैं। इस शैक्षिक सत्र के लिए ज्ञान सागर मेडिकल कालेज व अस्पताल में भी 150 सीटें हो गई है। दाखिले की प्राक्रिया बीएफयूएचएस द्वारा शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी