चार दिन बाद खुला रेडक्रॉस का मेडिकल स्टोर

गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में बनी रेडक्रास मेडिकल की दुकान शुक्रवार को 4 दिन बाद जांच उपरांत खोल दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:07 AM (IST)
चार दिन बाद खुला रेडक्रॉस का मेडिकल स्टोर
चार दिन बाद खुला रेडक्रॉस का मेडिकल स्टोर

संवाद सूत्र, फरीदकोट

गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में बनी रेडक्रॉस मेडिकल की दुकान शुक्रवार को 4 दिन बाद जांच उपरांत खोल दी गई। अब तक हुई जांच में दवा की सप्लाई करने वाले सप्लायर को दोषी ठहराया जा रहा है।

रेडक्रॉस के सचिव सुभाष चन्द्र ने बताया कि सोमवार के दिन रेडक्रॉस की दुकान पर दवाई लेने आए व्यक्ति द्वारा दवा के एमआरपी पर अलग से एक एमआरपी की स्ट्रिप लगी हुई थी, जिस पर ग्राहक ने रेडक्रास मेडिसन की दुकान के मैनेजर से उलझ गए और दुकान के बाहर धरना देकर बैठ गए। उस दिन बाहर की दुकानों पर भी यही गोलियों के स्ट्रिप स्टीकर लगे बिक रहे थे, इसलिए इसमें रिटेल दुकानदारों का नहीं बल्कि डिटिब्यूटर ने ही यह स्टीकर लगी दवाई बेची जा रही थी। मामले की फिल हाल जांच चल रही है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल स्टोरों की जांच करने वाले ड्रग इंस्पेक्टर हरजिदर सिंह ने बताया कि मुझे इस बारे में नही पता है। मैंने तो अखबार में पढ़ा है सिर्फ उतना ही मालूम है।

chat bot
आपका साथी