इतिहास पोर्टल से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों पर रखी जाएगी निगरानी : डीसी

पंजाब सरकार फरीदकोट जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए आइआइटी चेन्नेई का पोर्टल इस्तेमाल किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:33 PM (IST)
इतिहास पोर्टल से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों पर रखी जाएगी निगरानी : डीसी
इतिहास पोर्टल से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों पर रखी जाएगी निगरानी : डीसी

जासं, फरीदकोट

पंजाब सरकार फरीदकोट जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए आइआइटी चेन्नई द्वारा विकसित दि इतिहास पोर्टल कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों और भविष्य में प्रभावित होने वाले लोगों की निगरानी करेगा।

डीसी फरीदकोट विमल कुमार सेतिया ने कहा कि इस पोर्टल से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना से पीड़ित लोगों के आवागमन की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर निगरानी की जाएगी। पीड़ितों का पता लगाने और कोरोना (स्प्रेडर) से प्रभावित व्यक्ति की खोज करने के लिए 15 दिनों की गतिविधियों की निगरानी उनके मोबाइल स्थान के माध्यम से की जाएगी।

डीसी ने लोगों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहने और व्यायाम करने के साथ-साथ केवल घर का बना खाना खाने की अपील की।लोगों से मास्क पहनने का आग्रह करते हुए, अपने हाथों को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी का पालन करना, उपायुक्त श्री।विमल कुमार सेतिया ने कहा कि ऐसा करने से वायरस के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने का खतरा बहुत कम हो जाता है।

chat bot
आपका साथी