हाकी खिलाड़ी रुपिदर के परिवार से मिलकर सिद्दू ने दी बधाई

वीरवार का दिन भारतीय के राष्ट्रीय खेल हाकी के लिए बेहद अहम रहा। इस दिन भारतीय टीम ने जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे 32वें ओलंपिक खेल में जर्मनी को 5-4 से हरा कर कांस्य पदक जीता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:00 PM (IST)
हाकी खिलाड़ी रुपिदर के परिवार से मिलकर सिद्दू ने दी बधाई
हाकी खिलाड़ी रुपिदर के परिवार से मिलकर सिद्दू ने दी बधाई

जागरण संवाददाता, फरीदकोट:

वीरवार का दिन भारतीय के राष्ट्रीय खेल हाकी के लिए बेहद अहम रहा। इस दिन भारतीय टीम ने जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे 32वें ओलंपिक खेल में जर्मनी को 5-4 से हरा कर कांस्य पदक जीता।

भारत की जीत में पंजाब के खिलाड़ियों का अहम रोल रहा, जिसमें फरीदकोट का रुपिदरपाल सिंह भी शामिल रहा। वीरवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्दू फरीदकोट में रहे। ऐसे में खुद एक पूर्व खिलाड़ी होने के कारण रुपिदर के परिवार से मिलकर अपनी खुशी सांझा करने के लिए वे चहल रोड़ स्थित उसके घर स्थानीय विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लो व प्रदेश कार्यकारी प्रधान पवन गोयल के साथ पहुंचे।

परिवार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि रुपिदर व भारत के बाकी हाकी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि भारत चार दशक बाद ओलंपिक में पदक जीत पाया है। यह जीत हाकी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। भारतीय हाकी टीम की जीत की खुशी में केक काटा

संवाद सूत्र, मलोट(श्री मुक्तसर साहिब): टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेल में भारतीय हाकी टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने 41 सालों का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में जर्मनी को मात दी। जिसके संबंध में स्थानिय लविग लिटिल एंड प्रेपरेटरी स्कूल की प्रिसिपल मीना अरोड़ा के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने बच्चों ने केक काट कर हाकी टीम की जीत की खुशी मनाई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रिसिपल अरोड़ा ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गौरव वाली बात है कि भारतीय हाकी टीम ने 41 वर्षों बाद बड़ी जीत दर्ज करके यह सफलता हासिल की है। स्कूल स्टाफ व बच्चों ने ओलंपिक में लड़कियों की हाकी टीम की जीत के लिए भी अरदास की। इस अवसर पर शिक्षक टीना, अन्नूं व समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी