नैकसजन उम्मीद इंडिया ने सीर सोसायटी का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : संस्था नैकसजन उम्मीद इंडिया की ओर से वातावरण की शुद्धता के लिए पिछले 15 वर्षों से सेवा कर रही संस्था सीर सोसायटी को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:37 PM (IST)
नैकसजन उम्मीद इंडिया ने सीर सोसायटी का किया सम्मान
नैकसजन उम्मीद इंडिया ने सीर सोसायटी का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : संस्था नैकसजन उम्मीद इंडिया की ओर से वातावरण की शुद्धता के लिए पिछले 15 वर्षों से सेवा कर रही संस्था सीर सोसायटी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सोसायटी के संस्थापक संदीप अरोड़ा ने प्राप्त किया। सम्मान समारोह के दौरान डॉ. रणजीत ¨सह व पूर्व प्रधान नगर कौंसिल गुरचरन भंडारी ने कहा कि सीर सोसायटी वातावरण की सांभ संभाल के लिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है। संस्था के सभी सदस्य अपने हाथों से निस्र्वाथ समाज के भले के लिए सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सुबह लोग सो रहे होते हैं तो सोसायटी के सदस्य सूर्य चढ़ने से पहले पहले पौधे व उनको पशुओं से बचाने के लिए ट्री-गॉर्ड लगा कर वातावरण की देखरेख व शुद्धता में अपना योगदान डाल रहे होते हैं। सोसायटी द्वारा लगाए गए ज्यादा पौधे वृक्ष बन चुके हैं। पौधों की सांभ संभाल करने के लिए सोसायटी के पास अपने संसाधन हैं। सोसायटी सदस्यों द्वारा ट्रैक्टर व पानी की टंकी से पौधों को पानी दिया जाता है ताकि हर पौधा, वृक्ष बन सके। उन्होंने कहा कि वातावरण के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयत्नों के कारण ही आज नैकसजन उम्मीद इंडिया द्वारा सीर सोसायटी को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गगनदीप ¨सह मठाड़ू, हरप्रीत ¨सह पुरबा, गुरनूर ¨सह, डॉ. ¨छदरपाल ¨सह, अनू वर्मा, आशा भंडारी, दीपाली छाबड़ा, ममता अरोड़ा, आल इंडिया रेडियो इंचार्ज उमेश अरोड़ा, डॉ. सरबजीत कौर, डॉ. हरप्रीत कौर व डॉ. रमनदीप कौर आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी