एमएनसी बिल पास करने पर संघर्ष की चेतावनी

मैडीकल प्रैक्टिशनर ऐसोसीएशन ब्लाक फरीदकोट की महीनावार मीटिग स्थानिक रैस्ट हाऊस हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:25 PM (IST)
एमएनसी बिल पास करने पर संघर्ष की चेतावनी
एमएनसी बिल पास करने पर संघर्ष की चेतावनी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन ब्लाक फरीदकोट की मासिक बैठक रेस्ट हाऊस फरीदकोट में डॉ जगजीत सिंह खालसा जिला प्रधान की अध्यक्षता में डॉ रछपाल सिंह ब्लाक प्रधान की के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें ब्लॉक फरीदकोट के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में डॉ जगजीत सिंह खालसा को पांचवी बार प्रधान बनने पर बधाई देने के बाद बैठक के एजेंडे पर भी विचार विमर्श किया गया।

ब्लाक प्रधान डॉ रछपाल सिंह ने कहा कि लंबे समय से सरकार ने वादों के अलावा कुछ नहीं दिया। केंद्र सरकार ने जो एनएमसी बिल पेश किया है, उसके मुताबिक मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन जो गरीब लोगों को गांवों और शहरों में सस्ती स्वास्थ सुविधाएं प्रदान करती हैं, अब वह गरीब लोगों को सुविधा नहीं दे सकते। डॉ जगजीत सिंह खालसा और डॉ रछपाल सिंह संधू ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने एमएनसी बिल पास किया, तो मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब किसी भी तरह का संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।

इस मौके डॉ अमृत पाल सिंह टहना, डॉ सेवक सिंह बराड़, डॉ नरेश ईश्वरीय आदेश, डॉ कुलवंत सिंह चहल, डॉ बलदेव सिंह, डॉ हरमिन्दर सिंह वोहरा, डॉ यशपाल गुलाटी, डॉ जीत सिंह, डॉ गुरदीप सिंह काबलवाला, डॉ सेवक सिंह, डॉ गुरमीत सिंह ढुड्डी, डॉ प्रेम सिंह ढुड्डी, और डॉ रजिन्दर अरोड़ा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी