माउंट लिटरा जी स्कूल में विशेष ट्रेनिग का आयोजन

माउंट लिटरा जी जी स्कूल में अध्यापकों के लिए नेक्स्ट एजुकेशन हैदराबाद ने ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:53 PM (IST)
माउंट लिटरा जी स्कूल में विशेष ट्रेनिग का आयोजन
माउंट लिटरा जी स्कूल में विशेष ट्रेनिग का आयोजन

संवाद सूत्र, फरीदकोट : माउंट लिटरा जी जी स्कूल में अध्यापकों के लिए नेक्स्ट एजुकेशन हैदराबाद की तरफ से विशेष डिजिटल ट्रेनिग का आयोजन किया गया। इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन इं. चमनलाल गुलाटी, सचिव पंकज गुलाटी व उप प्राचार्य यशु धींगड़ा ने बताया कि इस ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य विद्यालय को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाना था। शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों से परिचित करवाना और शिक्षण गतिविधियों को प्रभावशाली बनाना था। चमनलाल गुलाटी ने बताया कि इस ट्रेनिग में नेक्स्ट एजुकेशन के तकनीकी विशेषज्ञ दिनेश बिशनोई ने अध्यापकों को अध्यापन की नई विधियों तथा तकनीकों के बारे में जानकारी दी व साि ही नए साफ्टवेयर के प्रयोग के बारे में जानकारी देकर अध्यापकों के ज्ञान में वृद्धि की। इसके प्रयोग से विद्यार्थियों को नए व रोचक ढंग से प्रत्येक विषय की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सकेगी। अंत में स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर चमनलाल गुलाटी, सचिव पंकज गुलाटी ने व यशु धीगडा ने नेक्स्ट एजुकेशन हैदराबाद से आए विशेषज्ञों का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए अध्यपकों के लिए इसी प्रकार के ट्रेनिग प्रोग्राम का आयोजन किया जाता रहेगा।

chat bot
आपका साथी