लिफ्टिग में बाधा बनी मौजदूर की कमी

प्रवासी मजदूर न आने के कारण इन दिनों अनाज मंडियों में मजदूरों की कमी खटक रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 06:11 AM (IST)
लिफ्टिग में बाधा बनी मौजदूर की कमी
लिफ्टिग में बाधा बनी मौजदूर की कमी

सरबजीत सिंह, श्री मुक्तसर साहिब : प्रवासी मजदूर न आने के कारण इन दिनों अनाज मंडियों में मजदूरों की कमी खटक रही है। जिस कारण मंडियों में लिफ्टिग की समस्या भी पैदा हो गई है। जबकि मंडियों में आढ़ती बारदाने की समस्या से भी जूझ रहे हैं। वहीं पास सिस्टम भी किसानों के लिए समस्या बना हुई है। भले ही इसका कोई पालन नहीं कर रहा है। लेकिन फिर भी कुछेक किसानों के लिए यह सिरदर्दी बना हुआ है। बीते दिनों से अनाज मंडियों में गेहूं की आमद शुरू हुई है। खरीद प्रबंध तो सही चल रहे हैं। लेकिन मजदूरों की कमी के कारण आगे समस्या पैदा हुई है। अनाज मंडी में वेयर हाउस, पनसप, मार्कफेड के पास बारदाना पूरी मात्रा में नहीं है। जिस कारण समस्या पैदा हो रही है। बीते दिनों से ही मंडी में गेहूं अधिक ओर के कारण पास बंद किए हुए हैं। उधर, गोदाम के बाहर भी लंबी लाइन लग गई हैं। क्योंकि लोड की गई ट्राली अनलोड नहीं हो रही हैं। क्योंकि मजदूरों की कमी के कारण काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। उधर, मंडियों में बारदाने की भी कमी आ रही है। आढ़तियों ने बताया कि कुछेक लोगों के पास ही बारदाना है। आढ़ती एक दूसरे से बारदाना लेकर काम चल रहे हैं। जबकि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी दीवान चंद शर्मा का कहना है कि बारदाने की समस्या तो है लेकिन इतनी नहीं है। आज ही एक ट्रक बारदाने का आया है। अब धीरे धीरे काम सही हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी