विधायक ने 1.6 करोड़ के प्रोजेक्ट किए जनता को समर्पित

क्षेत्रीय विधायक दविद्र घुबाया ने बार्डर के गांवों के विकास के लिए नींव पत्थ्र रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:55 PM (IST)
विधायक ने 1.6 करोड़ के प्रोजेक्ट किए जनता को समर्पित
विधायक ने 1.6 करोड़ के प्रोजेक्ट किए जनता को समर्पित

संवाद सूत्र, फाजिल्का : क्षेत्रीय विधायक दविद्र घुबाया ने बार्डर के गांवों के विकास के लिए नींव पत्थर रखकर करोड़ों रुपए के कार्यों के उद्घाटन किए। इस मौके विधायक दविन्दर सिंह घुबाया ने दर्जन गांवों की पंचायतों से मुलाकात की व उनको आ रही समस्याओं बारे जानकारी हासिल की। साथ ही मौके पर हल करवाया। उन्होंने अलग-अलग गांवों में विकास कार्यों के लिए 1.6 करोड़ के अलग-अलग प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित किए और कई प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे। इस मौके विधायक घुबाया ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशानिर्देश अनुसार क्षेत्र के सभी गांवों को करोड़ों रुपए की ग्रांटें मंजूर करवाई गई हैं। ताकि गांवों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं शहरों के जैसी मिल सकें। घुबाया ने अलग-अलग गांवों जैसे गुदड़ भैणी, मुहार जमशेर, सलेमशाह, कौड़ियांवाली, नवां राणा, करनीखेड़ा, मुम्बेके, बक्खूशाह, मुहम्मद पीरा और मुहार खीवा आदि गांवों की पंचायतों से मुलाकात करके चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों की चार दीवारी, स्मार्ट स्कूल रूम, स्मार्ट आंगनवाड़ी सेंटर, पानी की निकासी के लिए नालियों का प्रबंध और इंटरलाकिंग टाइल वाली सड़क के निर्माण उनका मुख्य लक्ष्य है। इस मौके वायस चेयरमैन ब्लाक समिति फाजिल्का सुक्खा सिंह, चेयरमैन मार्केट कमेटी फाजिल्का प्रेम कुमार कुलरिया, वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी फाजिल्का बिट्टू, ब्लाक समिति सदस्य गुरजीत सिंह गिल, कमलजीत सिंह, हंसा सिंह, साहिब सिंह, गुरजीत सिंह लोहोरिया, सन्दीप सिंह, गुरदेव सिंह, रजिन्दर सिंह, मंगल सिंह, कश्मीर सिंह, गुलाबी सरपंच, शमंटा वढेरा, बिहारी लाल, बख्शीश सिंह, जट्ट सिंह, सोनू, गुरप्रीत सिंह, नीला मदान, शिंदा, राज सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी