मेधावी विाद्यर्थियों को किया सम्मानित

शिक्षा विभाग द्वारा एक स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए तय शर्तों को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाते गांव गुमटी खुर्द की पंचायत ने गांव के सरकारी हाई स्कूल के बच्चों को आई कार्ड व टाई बेल्ट प्रदान करके एक कदम और आगे बढ़ाया है। इस मौके पर सरपंच परमजीत कौर की अगुवाई में करवाए गए समागम में बच्चों को आई कार्डटाई बेल्ट आदि सामान बांटा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:36 AM (IST)
मेधावी विाद्यर्थियों को किया सम्मानित
मेधावी विाद्यर्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, जैतो

शिक्षा विभाग द्वारा एक स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए तय शर्तों को पूरा करने के लिए गांव गुमटी खुर्द की पंचायत ने गांव के सरकारी हाई स्कूल के बच्चों को आई कार्ड व टाई बेल्ट प्रदान कर एक कदम आगे बढ़ाया है। सरपंच परमजीत कौर की अगुवाई में करवाए गए समागम में बच्चों को आई कार्ड, टाई बेल्ट आदि सामान बांटा गया। साथ ही स्कूल की 10वीं कक्षा के नतीजे में पहले चार स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों मनप्रीत कौर, नवजोत कौर, सकीनां अख्तर व शुभकर्णदीप कौर का सम्मान किया गया। इनमें से मनप्रीत कौर ने 650 में से 551 अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया था। इस मौके पर 10वीं का 100 प्रतिशत आनेपर स्कूल के अध्यापकों अमनदीप कौर, लखविदर कौर, जसकरण कौर,सुदेश कुमारी, अंजु बाला, रजनी जिदल,सुनीता, क्रांति शर्मा व अमृतपाल सिंह मान की भी सराहना की गई। कांग्रेस नेता भूपिदर सिंह, पंच जगजीत सिंह, कर्मजीत कौर, नछ्तर सिंह आदि भी हाजिर हुए। स्कूल इंचार्ज हरसिमरत कौर ने सभी का आभार जताया जबकि मंच संचालन खुशविदर सिंह व बलजीत ने किया। सेवामुक्त बैंक मैनेजर गुरशरण सिंह ने स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए 10 हजार का अनुदान दिया।

chat bot
आपका साथी