मार्शल आर्ट में में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

एसडी पब्लिक स्कूल के परिसर में मार्शल आर्ट जिला एसोसिएशन फरीदकोट में प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:35 PM (IST)
मार्शल आर्ट में में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
मार्शल आर्ट में में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सूत्र, फरीदकोट : एसडी पब्लिक स्कूल के परिसर में मार्शल आर्ट जिला एसोसिएशन फरीदकोट व मार्शल आर्ट स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन आफ पंजाब ने तीसरी पंजाब स्टेट पेंसिक सिलाट चैंपियनशिप एसडी पब्लिक स्कूल में चेयरमैन जगदीश राय की प्रधानगी में करवाई गई। प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिलों के 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य मेहमान बलजीत सिंह खीवा ने किया।

इस अवसर पर पंजाब स्टेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रधान कुलदीप सिंह ने आए हुए मेहमान में हरभगवान सिंह पट्टी, गुरलाल सिंह लाली, अवतार किशन, परमिदर सिंह सिद्धू, अमीर बग्गू कंडा, अमनदीप बावा, गुरसेवक मान, दर्शन जीत, कोच तरनजीत सिंह, मनदीप कुमार, कोच अमरजीत रमन टेक्निकल डायरेक्टर फरीदकोट का धन्यवाद किया।

यह पंजाब स्टेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रधान कुलदीप सिंह अटवाल व सेक्रेटरी हेमा रानी, स्टेट एसोसिएशन सेक्रेटरी अभिलाष कुमार व फिरोजपुर-फाजिल्का के प्रसिद्ध कोच पंकज चौरसिया की देखरेख में करवाए गए। इस स्टेट चैंपियनशिप में आए हुए अलग-अलग जिलों के कोचों में फिरोजपुर-फाजिल्का से पंकज चौरसिया, अमृतसर से दिनेश कुमार, लुधियाना से मनजीत कौर, मोगा से केहर सिंह, फरीदकोट से जुगल कुमार, जालंधर से निर्मल सिंह, मोहाली से आशीष खंडेलवाल, होशियारपुर से राजकुमार, बरनाला से जगमोहन सिंह, फतेहगढ़ से अमनदीप, मुक्तसर से गुरमीत सिंह को विशेषतौर पर सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का पंजाब की टीम में चयन किया गया। जो कि आगामी दिनों में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब का परचम फहराएंगे। प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिलों के 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य मेहमान बलजीत सिंह खीवा ने किया।

chat bot
आपका साथी