लायंस कोटकपूरा विश्वास ने जामुन व पीपल के पौधे लगाए

लायंस क्लब कोटकपूरा विश्वास के बोर्ड आफ डायरेक्टस की मीटिग प्रधान लायन गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:22 PM (IST)
लायंस कोटकपूरा विश्वास ने जामुन व पीपल के पौधे लगाए
लायंस कोटकपूरा विश्वास ने जामुन व पीपल के पौधे लगाए

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : लायंस क्लब कोटकपूरा विश्वास के बोर्ड आफ डायरेक्टस की मीटिग प्रधान लायन गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रधान की तरफ से बताया गया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल की तरफ से कई महत्वपूर्ण लक्ष्य दिए गए हैं, जिनके साथ तनदेही के साथ काम करने की जरूरत है। लायंस रजिन्दर सिंह सरां की तरफ से भी लायंस बारे विस्तार के साथ रोशनी डाल कर लोग सेवा करने के प्रयास जारी रखने के लिए कहा गया। मीटिग में दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूर्ण सहमति दी गई जिस लड़ी में क्लब की तरफ से गुरुद्वारा सिक्खों वाला रोड के पास और नेशनल हाईवे पर जामुन और पीपल के पेड़ लगाए गए। लायन कमल अरोड़ा सरप्रस्त और लायन मोहन मिक्की बरगाड़ी की तरफ से पीपल के वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा गया, कि यह पेड़ एक ऐसा पेड़ है, जो दिन रात आक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध रखने में सहायता करता है। जामुन का पेड़ एक आयुर्वेदिक औषधीय वाला पेड़ जिस के साथ अनेकों रोगों पर काबू पाया जा सकता है। ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर हर एक नागरिक को खाली स्थानों पर अधिक से अलग पेड़ लगाने चाहिए। पौधे लगाने में सहायता करने वाले गमदूर सिंह नंबरदार की तरफ से इन पौधों के पालन पोषण की जिम्मेवारी अपने सिर ली गई। लायन रजिन्दर सिंह सरा और लायन गुरदीप सिंह की तरफ से सुरिन्दर सिंह नये सदस्य को पिन लगा कर क्लब में शामिल किया गया। इस मौके लायन सन्दीप कड़वा, लायन विक्रांत धीगड़ा, लायन गुरवीर करन सिंह ढिल्लों, लायन सुखविन्दर सिंह पप्पू नंबरदार, लायन मिकी सहगल, लायन सुरिन्दर सिंह, लायन नितिन गोयल, लायन रछपाल सिंह भुल्लर के इलावा अपना घर के बाबा गरीब दास उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी