गुरुपर्व के उपलक्ष्य में पाठ का भोग डाला

इस समागम में कॉलेज की कश्मीरी मुस्लिम छात्राओं द्वारा लंगर तैयार किया गया और उसे बांटने की सेवा में योगदान देते हुए सांझीवालता का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 04:11 PM (IST)
गुरुपर्व के उपलक्ष्य में पाठ का भोग डाला
गुरुपर्व के उपलक्ष्य में पाठ का भोग डाला

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

बाबा फरीद नर्सिंग कॉलेज में श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ के भोग डाले गए। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ, छात्राओं समेत शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा कीर्तन दरबार भी सजाया गया। इस मौके पर संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रीतम ¨सह छोकर ने सभी को श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। एमडी डॉ.मनजीत ¨सह ढिल्लों ने गुरु के दिखाए रास्ते पर चलते हुए मानवता की सेवा करने का आहवान किया। इस समागम में कॉलेज की कश्मीरी मुस्लिम छात्राओं द्वारा लंगर तैयार किया गया और उसे बांटने की सेवा में योगदान देते हुए सांझीवालता का संदेश दिया।

इस मौके पर ¨प्रसिपल कुशनप्रीत कौर, म¨हदरपाल कौर, ¨प्रस ढिल्लों, पर¨मदर ¨सह संघा, सु¨रदर कौर ढिल्लों, तेजवंत कौर, गुरप्रीत ¨सह चौहान व इंजीनियर शैफी चावला आदि भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी