251 महिलाओं को बांटा राशन

निष्काम सेवा समिति कोटकपूरा के सरप्रस्त यशपाल अग्रवाल व संस्थापक प्रधान डा. सुरेंद्र द्विवेदी नैशनल एवार्डी के नेतृत्व में समिति पिछले 16 वर्षो से इलाके की विधवा, बेसहारा महिलाओं के लिए राशन मुहैया करवा रही है। इसी कड़ी के तहत इलाके की 251 विधवा व बेसहारा महिलाओं को राशन प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:01 PM (IST)
251 महिलाओं को बांटा राशन
251 महिलाओं को बांटा राशन

जागरण संवाददाता, कोटकपूरा

निष्काम सेवा समिति कोटकपूरा के सरप्रस्त यशपाल अग्रवाल व संस्थापक प्रधान डा. सुरेंद्र द्विवेदी नेशनल एवार्डी के नेतृत्व में समिति पिछले 16 वर्षो से इलाके की विधवा, बेसहारा महिलाओं के लिए राशन मुहैया करवा रही है। इसी कड़ी के तहत इलाके की 251 विधवा व बेसहारा महिलाओं को राशन प्रदान किया गया। समिति के 188वें मासिक मुफ्त राशन वितरण समारोह का आयोजन नगर कौंसल के टाऊन हाल में किया गया।

समारोह के मुख्यातिथि सतपाल गोयल कोटकपूरा थे। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा की सबसे उत्तम सेवा है। इसलिए इस संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उपरांत समिति के सदस्यों ने 20 टीमें बना कर कोटकपूरा शहर व इसके 5 किलोमीटर घेरे के अंदर 19 गाँवों की 251 विधवा, बेसहारा महिलाओं के घरों में राशन पहँुचाया।

इस अवसर पर शहर के वरुण गोयल, कुलदीप ¨सह धनोआ एन.आर.आई., वरेंद्र कटारीया, मनमोहन ¨सह चावला, शाम लाल ¨सगला, कृष्ण सचदेवा, डा. सुरेंद्र कौड़ा, डा. मुहम्मद बशीर, रणजीत ¨सह कक्कड़ फरीदकोट, कुलदीप कुमार उपस्थित थे। सरप्रस्त व प्रधान ने मुख्यातिथि सतपाल गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति का अग्रिम 189वां राशन वितरण समागम 3 मार्च को होगा।

chat bot
आपका साथी