'नगाड़ा' गाकर खाटू श्याम महोत्सव में मचाई धमाल

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 44वां श्री खाटू श्याम महोत्सव श्री श्याम मंदिर प्रबंधकीय कमेटी ओर से प्रधान मोहन लाल बंसल की सरपरस्ती में स्वर्गपूरी स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:16 PM (IST)
'नगाड़ा' गाकर  खाटू श्याम महोत्सव में मचाई धमाल
'नगाड़ा' गाकर खाटू श्याम महोत्सव में मचाई धमाल

संवाद सहयोगी फरीदकोट

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 44वां श्री खाटू श्याम महोत्सव श्री श्याम मंदिर प्रबंधकीय कमेटी ओर से प्रधान मोहन लाल बंसल की सरपरस्ती में स्वर्गपूरी स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में मनाया गया।

श्री श्याम बाबा के महोत्सव पर पुजारी पंडित राम हरि शर्मा और मोहन श्याम शर्मा द्वारा पूजा उपरांत प्रधान मोहन लाल बंसल की तरफ से ज्योति प्रज्वलित की गई। प्रोग्राम मौके भव्य दरबार, छप्पन भोग, श्री श्याम बाबा का श्रृंगार और बंगाली लाइट देखने योग्य रहे। इस मौके हजारों श्रद्धालुओं ने श्री श्याम प्रभु के शीश का दर्शन करके आपने आपको धन्य किया।

देर शाम आयोजित भजन संध्या में भजनों की बयार बही। बाहरी और स्थानीय भजन गायकों ने अपने सुरों से भजन संध्या को सजा दिया। प्रोग्राम का आगाज प्रसिद्व भजन गायक अमरनाथ शर्मा ने गणेश वंदना के साथ किया। इस मौके भजन संध्या कार्यक्रम में विशेष रूप से अपनी प्रस्तुति देने फरीदाबाद से सुप्रसिद्ध भजन गायिका कोमल चोपड़ा एमबीए भी पहुंची। जिन्होंने अपने आजा श्याम, नगाड़ा समेत अन्य भजनों से ऐसी धमाल मचाई कि श्रद्धालु प्रोग्राम के अंत तक झूमते रहे। इनके अलावा हरि श्याम सिगला, विजय मित्तल डिग डाग, राकेश सचदेवा, अंकित सिगला, मुकुल बांसल आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

कोटकपूरा के श्याम प्रेमियों का खाटूजी से संपर्क करवाने वाले सेठ हरिकृष्ण गर्ग के परिवार तथा इनके भतीजे प्रवीण गर्ग के अलावा अनिल गोयल एडवोकेट ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। वर्ष 1976 में बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। तभी से हर वर्ष विशेष आयोजन को किया जा रहा है। लगातार श्याम प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के प्रधान स्वामी विजय शर्मा, महामंत्री अखिल कौशिक, मंगत राम, महेश गर्ग, कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रदीप मित्तल, चंचल कुमार मेहंदीरत्ता, मुकेश गर्ग बेटा, विनोद कुमार शर्मा, बाबूराम, दर्शन सिगला, अमित शर्मा शाका, मोनू शर्मा, कर्ण सिगला, ललित शर्मा, रितिक शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी