जैतो निकाय अध्यक्ष के चुनाव का मामला कोर्ट पहुंचा

जैतो निकाय अध्यक्ष का मामला अदालत तक पहुंच गया। चुनाव प्रक्रिया से नाराज 10 पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:08 PM (IST)
जैतो निकाय अध्यक्ष के चुनाव का मामला कोर्ट पहुंचा
जैतो निकाय अध्यक्ष के चुनाव का मामला कोर्ट पहुंचा

संवाद सूत्र, जैतो : जैतो निकाय अध्यक्ष का मामला अदालत तक पहुंच गया। चुनाव प्रक्रिया से नाराज 10 पार्षदों ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने चुनाव प्रकिया से लेकर अदालत तक जाने की विस्तार से जानकारी दी। वार्ड न: 13 से कांग्रेसी विजेता तथा अध्यक्ष पद की दावेदार सुमन देवी गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि निकाय अध्यक्ष के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जमकर धज्जियां उड़ाते हुये लिफाफे से अध्यक्ष का नाम निकाला गया। उस समय हमारे पास 10 पार्षद तथा एक विधायक का लिखित बहुमत था जो हमने आब्जर्वर एडीसी गुरजीत सिंह को दिखाया भी था, परन्तु उन्होंने हमारी एक न सुनी तथा एक गैर सरकारी व्यक्ति मनजीत सिंह ने अध्यक्ष घोषित कर दिया। जो कि संवैधानिक प्रक्रिया के विरूद्ध था। जिससे मेरे समेत 9 पार्षद रोष जताते हुये निकाय परिसर से बाहर आ गये। इस धक्केशाही के विरूद्ध सभी नाराज पार्षदों ने माननीय हाईकोर्ट में इन्साफ के लिये गुहार लगाई। जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय अदालत ने इस धक्केशाही के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुये मौजूदा पार्षद व पूर्व निकाय उपाध्यक्ष प्रदीप सिगला ने बताया कि एडवोकेट केएस डडवाल से मिली जानकारी अनुसार चुनाव प्रक्रिया को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार न करने पर माननीय हाईकोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए आब्जर्वर एडीसी से व्यक्तिगत तौर पर 19 मई को लिखित जवाब मांगा है तथा माननीय अदालत ने कहा कि यदि दूसरी पार्टी 19 मई को अपना पक्ष स्पष्ट न कर पाई तो चुनाव प्रक्रिया पर अदालत रोक लगा देगी। उन्होंने आगे बताया कि अदालत ने इस मामले को गर्मियों की छुट्टियों से पहले निपटाने की बात भी कही है। इस अवसर पर मौजूद सभी नाराज पार्षदों ने एकमत होकर पत्रकारों से वार्ता दौरान अध्यक्ष पद के लिये हुई इस चुनाव प्रक्रिया पर अपनी नाराजगी जताई।

chat bot
आपका साथी