बेहतर कारगुजारी के लिए इंस्पेक्टर सम्मानित

फरीदकोट सिटी थाने के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 05:32 PM (IST)
बेहतर कारगुजारी के लिए इंस्पेक्टर सम्मानित
बेहतर कारगुजारी के लिए इंस्पेक्टर सम्मानित

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

फरीदकोट सिटी थाने के प्रभारी रहे और आइजी डॉ कौस्तुभ शर्मा के रीडर इंस्पेक्टर राजेश कुमार का रविवार की शाम फरीदकोट ईदगाह में शहर की समाजसेवी संगठनों की ओर से सम्मान किया गया।

पंजाब मोटर्स के देविदर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में लगाए गए क‌र्फ्यू के दौरान समाजसेवी संगठनों के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व में फरीदकोट सिटी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने लोगों की मदद के लिए काफी प्रयास। उनके प्रयासों का परिणाम रहा है कि शहर में लंगर व राशन वितरण का कार्य बहुत ही बेहतर तरीके से चला, जरूरतमंदों तक सुगमता से लंगर, राशन, दूध व दूसरी वस्तुएं पहुंची। इसके लिए फरीदकोट शहर इंस्पेक्टर राजेश कुमार का धन्यवाद करता है। इस दौरान राजेश पर स्वरूप फूलों की वर्षा कर यादगारी सम्मानचिन्हृ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर समाजसेवी प्रवीण काला ने कहा कि राजेश कुमार एक काबिल अफसर है, कोरोना काल में उन्होंने बेहतर कार्य किया।

इस अवसर हाजी दिलावर हुसैन, अशोक भटनागर, राकेश शर्मा, एलेक्स डिसूजा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी