सेंट्रल जेल में कैदियों को एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी

एड्स दिवस के अवसर पर केंद्रीय कारागार फरीदकोट में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:48 PM (IST)
सेंट्रल जेल में कैदियों को एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी
सेंट्रल जेल में कैदियों को एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी

जासं, फरीदकोट : एड्स दिवस के अवसर पर केंद्रीय कारागार फरीदकोट में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेल के एसएमओ मेजर डा. हरिदर सिंह ने एड्स के बारे में कैदियों को जागरूक किया। उन्होंने बचाव के बारे में जानकारी देने के साथ परिवार की सुरक्षा के बारे में भी बताया। डिप्टी जेल अधीक्षक राजीव कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में एचआइवी स्क्रीनिग टेस्ट टीम द्वारा किए गए परीक्षण के दौरान यदि किसी कैदी की रिपोर्ट सकारात्मक है, तो उसका जेल अस्पताल द्वारा उचित इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर डा. कुलविदर एमओ कोटकपूरा, डा. सर्वजीत रोमाना डीटीओ, डा. हितेश, डा. शुभम मोगा, गगनदीप कौर आरटीए सेंटर इंचार्ज, एलटी करमजीत कौर, जसजीत सिंह, पंकज कुमार फार्मासिस्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी