रेहड़ी खोमचे वालों तक नहीं पहुंची पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी

कोरोना वायरस संकट के चलते केंद्र सरकार की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना शुरू हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:14 AM (IST)
रेहड़ी खोमचे वालों तक नहीं पहुंची पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी
रेहड़ी खोमचे वालों तक नहीं पहुंची पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी

दीपक गर्ग, कोटकपूरा : कोरोना वायरस संकट के चलते केंद्र सरकार की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना शुरू हो चुकी है। इस योजना का लाभ रेहड़ी पटरी वालों और छोटी मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों को मिलेगा। यह जानकारी बीजेपी फरीदकोट के जिला उपप्रधान सतदीप गोयल ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए मदद करेगी। जो कोरोना वायरस संकट के चलते अपनी आजीविका के साधन गंवा चुके हैं। इससे रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से शुरू कर सकेंगे। सरकार ने इसे पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि का नाम दिया है। इस विशेष क्रेडिट स्कीम के तहत 24 मार्च, 2020 तक या उससे पहले वेंडिग करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स कर्ज ले सकते हैं। सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। इन्हें चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं। सतदीप गोयल ने आगे बताया कि इस स्कीम के तहत हर स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये तक लोन ले सकता है। इस राशि को रेहड़ी-पटरी वाले 1 साल के भीतर किस्तों में लौटा सकते हैं। यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाएगा। इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी। इस तरह यह एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन होगा. इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी को इस लोन प्राप्त करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो कभी भी उनसे संपर्क किया जा सकता है। इसको लेकर कोटकपूरा के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है। प्रक्रियाधीन है पीएम स्वनिधि योजना : बलविंदर सिंह

नगर कौंसिल कोटकपूरा के कार्यसाधक अफसर बलविदर सिंह ने बताया कि कोटकपूरा में पीएम स्वनिधि योजना प्रक्रियाधीन है। इसके लिये जरूरतमंदों की सूची तैयार करवाई जा रही है। कोई भी जानकारी नगर कौंसिल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। रेहड़ी वालों के लिए सरकार ने ऋण की योजना शुरू की

कोरोना संकट के कारण सड़क पर आ चुके दीपक मोंगा, शगुन लाल, मीता, बबलू और दर्शन सिंह ने बताया वो दैनिक वेतन पर सब्जी फलों की रेहड़ी लगा रहा है। रेहड़ी वालों के लिए सरकार ने 10000 रुपये ऋण की योजना शुरू कर दी है। 25 मार्च से पहले अपनी पूंजी से काम करते थे। अब पूंजी नहीं है। दैनिक वेतन से रूखी सुखी ही खाने को मिल रही है। अगर सरकार ने रेहड़ी वालों के लिऐ राहत ऋण की योजना चलाई है। तो हमें जल्द यह ऋण मिलना चाहिए। क्योंकि अभी तक किसी ने हमारे साथ संपर्क नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी