पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ती कीमतों से बढ़ी मंहगाई

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव के कारण बढ़ रही महंगाई दर बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:20 PM (IST)
पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ती कीमतों से बढ़ी मंहगाई
पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ती कीमतों से बढ़ी मंहगाई

प्रदीप गर्ग, गोलेवाला

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के भाव के कारण बढ़ रही महंगाई दर ने आम आदमी की तोड़ी कमर। मार्केट की बात करें तो सभी रोजमर्रा की चीजों का लगातार रेट बढ़ रहा है, किराना मार्केट में यह बदलाव तेजी से देखा जा रहा है, पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब सभी चीजों का रेट 25 से 30 फीसद लगभग बढ़ चुका है। वहीं, सब्जियों के दाम भी आसमान को छूं रहे हैं, जिसमें टमाटर 50 रुपये किलो, मटर 100 रुपये किलो, गोभी 50 रुपये किलो, कद्दू 50 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, शिमला मिर्च 90 रुपये किलो, हरी मिर्च 50 रुपये किलो, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर 938 के करीब भरा जा रहा है, जिस पर सब्सिडी भी नाममात्र के बराबर है।

गोलेवाला के अश्वनी कुमार का कहना है इस समय कारोबार बिल्कुल मंदे पर हैं, जिससे घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है महंगाई के कारण अपनी बचत भी खत्म होती जा रही है, जबकि फरीदकोट के रहने वाले सोनू व महेंद्र कुमार बंसल का कहना है केंद्र सरकार द्वारा कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में चीजों के दाम बिना कारण के ही बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है, मध्यवर्गीय परिवारों के हालात चिताजनक होते जा रहे हैं केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान होगा और महंगाई पर काबू पाना होगा वही सोनू वर्मा का कहना है। लगातार घरेलू उपयोग में आने वाली रोजमर्रा की वस्तुओं का दिन प्रतिदिन बढ़ता भाव आम लोगों को कंगाली के रास्ते की ओर ले कर जा रहा है उनका कहना है, इस महंगाई के कारण मजदूर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी