वादे पूरे नहीं हुए तो मसीही भाईचारा करेगा मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव : लारेंस चौधरी

मालवा प्रबंधक समिति के नेतृत्व में कोटकपूरा की दाना मंडी में मसीही भाईचारे द्वारा मसीही अधिकार रैली का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:29 PM (IST)
वादे पूरे नहीं हुए तो मसीही भाईचारा करेगा मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव  : लारेंस चौधरी
वादे पूरे नहीं हुए तो मसीही भाईचारा करेगा मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव : लारेंस चौधरी

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : मालवा प्रबंधक समिति के नेतृत्व में कोटकपूरा की दाना मंडी में मसीही भाईचारे द्वारा मसीही अधिकार रैली का आयोजन किया गया। प्रार्थना के साथ रैली की शुरुआत हुई। मसीही गायक दीपक जानसन ने अपने मिशनरी गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न वक्ताओं ने अपने भाषणों में मसीही भाईचारे की अनदेखी के लिए अतीत और वर्तमान कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया। क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लारेंस चौधरी और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ मसीह चौहान ने कहाकि चुनावी वादों से ध्यान भटकाने के लिए पिछले कुछ दिन से राजनीतिक दल अलग-अलग धर्मों के लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए 2022 में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा कर रहे हैं। लेकिन पंजाब में रहने वाले 35 लाख ईसाइयों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि यदि कम्युनिटी हाल और कब्रिस्तान के लिए भूमि सहित भाईचारे के साथ किए वादों को एक महीने के भीतर पूरा नहीं किया तो मुख्यमंत्री के सिसवा फार्म चंडीगढ़ कोठी का घेराव करेंगे। आने वाले चुनाव में समुदाय के साथ विश्वासघात का जवाब देंगे। आयोजन समिति के सदस्यों में बिशप सूबा मसीह फाजिल्का, पास्टर सुशील कुमार बठिडा, मास्टर स्वर्णजीत मलौत, पा. शिगारा भट्टी, पा. बरकत मसीह कोटकपूरा, पा. प्रेम जान, पा. बूटा मसीह, पा. जसवंत जैतो, पा. पुखराज थे।

chat bot
आपका साथी