जैतो के गिरीश मितल को मिलेगी डाक्टरेट की उपाधि

जैतो निवासी गिरीश मित्तल का ग्लोबल चेंज मेकर अवार्ड में विशेष जूरी अवार्ड के लिए चुना गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:07 PM (IST)
जैतो के गिरीश मितल को मिलेगी डाक्टरेट की उपाधि
जैतो के गिरीश मितल को मिलेगी डाक्टरेट की उपाधि

संवाद सूत्र, जैतो

जैतो निवासी गिरीश मित्तल का ग्लोबल चेंज मेकर अवार्ड में विशेष जूरी अवार्ड के लिए चयन किया गया है। उन्हें 20 दिसंबर को मुंबई में होने समारोह में विशेष जूरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह अवार्ड राजनीतिक सलाहकार और व्यवसायी की श्रेणी मे दिया जाएगा। गिरीश मित्तल पहले भी भारत सरकार के कई मंत्रालयों तथा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्य भी रह चुके हैं। गिरीश मित्तल को समाज के प्रति उनकी सकारात्मक भावना एवं सराहनीय कार्यशैली के देखते हुए मानद यूनिर्वसिटी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीति अध्ययन यूनिर्वसिटी द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी