भाजपा की सियासी बैठक की लिखित में की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी फरीदकोट की तरफ से कोटकपूरा की अग्रवाल धर्मशाला में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:15 AM (IST)
भाजपा की सियासी बैठक की लिखित में की शिकायत
भाजपा की सियासी बैठक की लिखित में की शिकायत

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

भारतीय जनता पार्टी फरीदकोट की तरफ से कोटकपूरा की अग्रवाल धर्मशाला में की गई बैठक को लेकर कोटकपूरा के व्यवसायी और समाजसेवी धर्मपाल तनेजा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव पंजाब, डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट, एसएसपी फरीदकोट, एसडीएम कोटकपूरा और डीएसपी कोटकपूरा को लिखित शिकायत भेजी है।

धर्मपाल तनेजा ने बताया कि कोरोना संकट को लेकर देश में 23 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है। उनको यह जानकर धक्का लगा जब उनको सोशल मीडिया से पता चला कि बीजेपी फरीदकोट की तरफ से जिला प्रधान विजय छाबड़ा की अगुवाई में वीरवार को कोटकपूरा की अग्रवाल धर्मशाला में राजनीतिक बैठक का आयोजन किया गया है। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों से पता चल रहा है कि शारीरिक दूरी का उल्लंघन भी हुआ और कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था।

भाजपा के प्रदेश सचिव और बीजेपी फरीदकोट के जिला प्रभारी सुखपाल सिंह संरा ने माना कि फरीदकोट बीजेपी के जिला प्रभारी होने के नाते उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में भाग लिया था। इसमें बीजेपी फरीदकोट के जिला प्रधान विजय छाबड़ा, मंडल प्रधानों तथा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों के अलावा भूतपूर्व जिला प्रधान जयपाल गर्ग भी भाग लिया था। मीटिग का एजेंडा मोदी सरकार की प्राप्तियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक करना था। उन्होंने इस बैठक को राजनीतिक भेंट का नाम देकर सफाई दी कि नियम का उल्लंघन नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी