ईओ और जेई खिलाफ के कार्रवाई करे प्रशासन

नगर कौंसिल कोटकपूरा के सफाई सेवक यूनियन के नेताओं ने विधायक को मांगपत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:06 PM (IST)
ईओ और जेई खिलाफ के कार्रवाई करे प्रशासन
ईओ और जेई खिलाफ के कार्रवाई करे प्रशासन

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

नगर कौंसिल कोटकपूरा के सफाई सेवक यूनियन के नेताओं और म्युनिसिपल इंप्लायज यूनियन के नेताओं ने एक माँगपत्र हलका कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवा को दिया। विधायक संधवा ने कहा कि कोटकपूरा में जगह जगह पर कब्जे हो रहे हैं, सड़कों नालियों का बुरा हाल है। विकास की ग्रांट आने के बावजूद ठेकेदारों की तरफ से सही काम नहीं किया जा रहा। नगर कौंसिल के मुलाजिमों का पीएफ जमा नहीं हो रहा, और अन्य मांगों को ले कर मुझे माँग पत्र दिया गया है। मै यह मांगपत्र मुख्यमंत्री पंजाब और मंत्री स्थानीय सरकार पंजाब को देकर विधान सभा में उठाऊंगा ताकि ईओ बलविन्दर सिंह और जेई हरगोबिन्द सिंह के खिलाफ कार्यवाही हो सके और सरकारी फंडों में हो रहे दुरुपयोग की पड़ताल हो सके।

सफाई सेवक यूनियन कोटकपूरा के प्रधान कृष्ण कुमार गुगनी और म्यूनिसिपल इंप्लाइद यूनियन के प्रधान जगदीप सिंह नीटा और जनरल सेक्रेटरी मुकेश कुमार, अमरजीत सिंह सेखों, अविनाश चौहान, अमन शर्मा, अमरनाथ शर्मा, राज कुमार, नितिन मलिक, विक्की , मूल चंद, मनजीत कौर, जसजीत कौर,रणजीत कौर,लक्ष्मी और अन्य बहुत से नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने बताया कि पहले भी हमने अपनी, माँगों को ले कर कई दिन हड़ताल रखी परन्तु एसडीएम ने कुछ मांगों को मौके पर पूरी करवाया और बाकी 7-8 दिनों में पूरे करने का वायदा किया परन्तु ये पूरी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी