प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के आवेदन मांगे गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

जागरण संवददाता, फरीदकोट : प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के आवेदन मांगे गए हैं। पूर्व सैनिकों के बच्चे जो 12 वीं कक्षा या समकक्ष पाठ्यक्रम पास कर स्नातक में कम से कम 60 फीसद अंक (प्रत्येक विषय में) और केंद्रीय सैन्य बोर्ड नई दिल्ली वेबसाइट एमएमएम के साथ उत्तीर्ण हैं। वह शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के पहले वर्ष में नामांकित हैं तो प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी फरीदकोट लेफ्टिनेंट कर्नल परमिदर सिंह बाजवा ने दी।

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देश में केवल 2750 लड़कों और 2750 लड़कियों को योग्यता के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर इस योजना के तहत लड़कियों को 3,000 रुपये प्रति माह और लड़कों के लिए 2,500 रुपये प्रति माह का वजीफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन किया जाना है। इसके लिए पूर्व सैनिक के आश्रित को पहले जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय में अपने दस्तावेजों की जांच करवानी पड़ेगी। कोविड-19 के कारण प्रवेश में देरी के कारण आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले तारीख 28 फरवरी, 2021 थी।

chat bot
आपका साथी