वेतन के लिए आदर्श स्कूल मल्ला के अध्यापकों का धरना जारी

नजदीकी गांव मल्ला स्थित शहीद ऊधम सिंह आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले करीब दो माह से वेतन ना मिलने की वजह अध्यापकों की तरफ से लगातार धरना दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 05:04 PM (IST)
वेतन के लिए आदर्श स्कूल मल्ला के अध्यापकों का धरना जारी
वेतन के लिए आदर्श स्कूल मल्ला के अध्यापकों का धरना जारी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

नजदीकी गांव मल्ला स्थित शहीद ऊधम सिंह आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले करीब दो माह से वेतन न मिलने की वजह अध्यापकों की तरफ से लगातार धरना दिया जा रहा है।

अध्यापकों ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बड़े स्तर पर घपले किए जा रहे है जिसका खामियाजा अध्यापकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों (नवंबर 2018 से फरवरी 2019) के वेतन 70 प्रतिशत हिस्से के लिए पंजाब सरकार के माध्यम फंड जारी कर जिला शिक्षा अफसर फरीदकोट द्वारा जारी कर दिया गया है जबकि बाकी 30 प्रतिशत हिस्सा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा दिया जाना है परन्तु इस संबंधित मैनेजमेंट कमेटी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिन पहले 27 मई को मैनेजमेंट ने अपने द्वारा नवनियुक्त अध्यापकों को 30 प्रतिशत हिस्सा अदा कर दिया गया है जिसमें से ज्यादातर राशी मैनेजमेंट द्वारा वापस ले ली गई है, क्योंकि इन अध्यापकों के वेतन के बिल कथित रूप से अधिक डाले जाते हैं। पिछले लंबे समय से अध्यापकों द्वारा धरना लगा कर रोश प्रदर्शन किया जा रहा है परंतु कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि यदि उनका 30 प्रतिशत वेतन जारी नहीं किया गया तो वह चेयरमैन के आवास का घेराव करके मरण व्रत से करने से गुरेज नहीं करेंगे।

इस मौके पर हरप्रीत सिंह, चमकौर सिंह, बलवीर कौर, गुरमीत कौर, रोजी गाबा, मधु गर्ग, संदीप कौर, बलौर सिंह, उर्मिला शर्मा, हरमीत कौर आदि स्टाफ सदस्य हाजिर हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी