जमीन विवाद में पूर्व चेयरमैन के बेटे पर फायरिग

राजस्थान में सांझेदारी में खरीदी जमीन के विवाद में फायरिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:10 AM (IST)
जमीन विवाद में पूर्व चेयरमैन के बेटे पर फायरिग
जमीन विवाद में पूर्व चेयरमैन के बेटे पर फायरिग

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

राजस्थान में सांझेदारी में खरीदी जमीन के विवाद में शिअद

नेता व नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन हरिन्द्रजीत सिंह समरा के बेटे

राजवीर सिंह पर फायरिग करने का मामला सामने आया है। इस में राजवीर सिंह बाल बाल बच गए। पुलिस ने उनके बयान पर गांव मचाकी कलां निवासी मनप्रीत सिंह व उसके पिता परमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में राजवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता ने गांव मचाकी कलां के परमजीत सिंह के

साथ मिलकर राजस्थान में जमीन खरीदी थी जिसको लेकर उनका आपस में अदालत में केस चल रहा था जिसे वह जीत चुके हैं। परमजीत सिंह व उसके बेटे मनप्रीत सिंह द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही थी। मंगलवार रात को वह अपनी कार में गांव मेहमुआना में अपने दोस्त यशप्रीत सिंह से मिलने जा रहा था। रास्ते में सादिक रोड पर छावनी के टैंक वाले गेट के पास पीछे से जीप में सवार होकर आए मनप्रीत सिंह ने दो बार उसकी कार को टक्कर मारी और बाद में उसपर फायर किया जोकि उसकी कार के पिछले शीशे को चीरते हुए अगली साइड के शीशे व डैस बोर्ड पर लगा।

chat bot
आपका साथी