फिरोजपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन शुरू

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रेलवे द्वारा फिरोजपुर-दरभंगा के मध्य स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 03:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 04:22 PM (IST)
फिरोजपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन शुरू
फिरोजपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन शुरू

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रेलवे द्वारा फिरोजपुर-दरभंगा के मध्य स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलाई गई। 18 अक्टूबर से 3 नवंबर के मध्य यह ट्रेन तीन फेरे फिरोजपुर-दरभंगा के मध्य लगाएगी।

फरीदकोट रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसबी शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर से दरभंगा तक जाने वाली इस रेलगाड़ी का नंबर 04920 होगा जबकि दरभंगा से फिरोजपुर आने वाली रेलगाड़ी का नंबर 04919 होगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन फिरोजपुर से शुक्रवार की शाम पौने पांच बजे चलेगी जो कि फरीदकोट सवा पांच बजे पहुंकर दरभंगा रविवार की सुबह साढ़े दस बजे पहुंचेगी। जबकि दरभंगा से यह ट्रेन शुक्रवार की दोहपर साढ़े तीन बजे चलेगी जो कि रविवार की सुबह 4 बजे फरीदकोट पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में कुल 18 कोच सामान्य श्रेणी के लगे हुए है। फिरोजपुर से दरभंगा के मध्य यह एक्सप्रेस ट्रेन कुल 1581 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

रेलगाड़ी का ठहराव

फिरोजपुर, फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिडा, मानसा, जाखल, जिद, रोहतक, शकुरबस्ती, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वराणसी, दीन दायल उपाध्य नगर, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व दरभंगा।

chat bot
आपका साथी