सेमिनार आयोजित कर लोगों को दी जा रही कानूनी सेवाओं की जानकारी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक अखिल भारतीय जागरूकता सेमिनार लगाए जा रहो हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:07 PM (IST)
सेमिनार आयोजित कर लोगों को दी जा रही कानूनी सेवाओं की जानकारी
सेमिनार आयोजित कर लोगों को दी जा रही कानूनी सेवाओं की जानकारी

जासं, फरीदकोट

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक अखिल भारतीय जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सभी गांवों में जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष फरीदकोट के मार्गदर्शन में जिला फरीदकोट के विभिन्न गांवों में पैनल वकीलों एवं पैरा लीगल वालंटियरों द्वारा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम सचिव फरीदकोट अमन शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला फरीदकोट के विभिन्न गांवों में 78 सेमिनार आयोजित किए गए। पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथारिटी द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से अलग-अलग गांवों में जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदकोट भी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से विभिन्न गांवों के लोगों को वैकेंसी के माध्यम से जागरूक कर रहा है।

chat bot
आपका साथी