जीर्णोद्धार के बाद फरीदकोट क्लब के नए हाल का किया उद्घाटन

डीसी कम अध्यक्ष विमल कुमार सेतिया ने फरीदकोट क्लब के महफिल हाल का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:17 PM (IST)
जीर्णोद्धार के बाद फरीदकोट क्लब के नए हाल का किया उद्घाटन
जीर्णोद्धार के बाद फरीदकोट क्लब के नए हाल का किया उद्घाटन

जासं, फरीदकोट : डीसी कम अध्यक्ष विमल कुमार सेतिया ने फरीदकोट क्लब के महफिल हाल का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। विमल कुमार सेतिया ने कहा कि सदस्यों और आगंतुकों को समायोजित करने के लिए फरीदकोट क्लब का विस्तार किया जा रहा है। क्लब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं से लैस होगा। उन्होंने कहा कि क्लब के महफिल हाल का जीर्णोद्धार किया गया है. इससे क्लब के सदस्यों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। क्लब में पहले से ही मीटिग हाल, निर्वाण हाल, जिम, अच्छा पार्क आदि है। आने वाले दिनों में इन सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। मुख्य सड़क से फरीदकोट क्लब की तरफ गुड गेट के अलावा क्लब के अंदरूनी गेट को हेरिटेज लुक देने के लिए जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा क्लब के सदस्यों के सुझाव के अनुसार अन्य सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। डीसी ने आगे कहा कि फरीदकोट क्लब को नेशनल क्लब के अन्य क्लबों से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। देश-विदेश के अन्य क्लबों के फरीदकोट क्लब से जुड़ने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश-विदेश से आने वाले लोग भी यहां व्यापार कर सकेंगे। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर शिकायत बलजीत कौर, अध्यक्ष नगर सुधार न्यास ललित गुप्ता, डा. एसपीएस सोढी, डा. संजीव गोयल, अशोक सच्चर, राज कुमार एक्सईएन व रजनीश ग्रोवर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी