कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर विवाद, लोगों ने उखाड़ी पाइपें

जिले में कोरोना बहुत केस सामने आ रहे हैं रोजमर्रा की ही मौतें चिंता का कारण है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:29 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर विवाद, लोगों ने उखाड़ी पाइपें
कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर विवाद, लोगों ने उखाड़ी पाइपें

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

जिले में कोरोना बहुत केस सामने आ रहे हैं, रोजमर्रा की ही मौतें हो रही है, जिसके चलते प्रशासन की तरफ से जो एरिया में से कोरोना केस आते हैं, उनको उस हिसाब से कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है। शहर के सेठिया वाला मोहल्ले में पिछले दिनों सात पाजिटिव केस आए थे उसके बाद उस मोहल्ले की गली को सील कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। लगातार सैंपलिग की जा रही और अब उस गली के साथ दो ओर गलियों में 15 केस सामने आए थे। इस कारण अब उन्होंने गलियों को सील कर कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया जिससे लोगों में रोष है। गली के लोगों ने प्रशासन की तरफ से जो पाइपें लगाईं गई थीं वह खोद कर फेंक दी।

गली निवासी सोनू ग्रोवर ने बताया कि हमारे साथ की गली में कुछ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, इस कारण वह गली बंद थी। अब हमारी गली बंद की जा रही है, हालांकि हमारी गली में सिर्फ एक मरीज संक्रमित आया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर प्रशासन उन लोगों को परेशान कर रहा है।

डा. चन्द्र शेखर ने कहा कि यह सेठिया वाला मोहल्ले की एक गली माइक्रो कंटेमेंट जोन थी। अब इस को कंटेमेंट जोन कर दिया गया है, क्योंकि अब यहां 15 केस हैं, उन्होंने बताया कि कंटेंमेंट जोन में 300 मीटर के एरिए को बंद किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज जिस गली को सील किया जा रहा था, वहां पर पाइपों को तोड़ दिया गया है, वह प्रशासन के साथ बातचीत कर अगली कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी