भाकियू ने निकाला रोष मार्च

संयुक्त मोर्चे के आहवान पर बीकेयू एकता उग्राहां ने शनिवार को जैतो में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:40 PM (IST)
भाकियू ने निकाला रोष मार्च
भाकियू ने निकाला रोष मार्च

संवाद सूत्र, जैतो

संयुक्त मोर्चे के आहवान पर बीकेयू एकता उग्राहां ने शनिवार को जैतो में रोष मार्च निकाला। इसमें पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन, शहीद रंधावा नौजवान भारत सभा ललकार और पंजाब खेत मजदूर यूनियन भी शामिल हुई। जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह नंगल, जिला जनरल सचिव नत्था सिंह रोड़ी कपूरा, जिला उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, स्त्री सभा की नेता मनजीत कौर, ब्लाक जैतो अध्यक्ष हरप्रीत सिंह दल सिंह वाला, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन शहीद रंधावा के रवीन्द्र सिंह सेवेवाला, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के सूबा सचिव गुरपाल सिंह नंगल, गोरा मत्ता, नौजवान भारत सभा ललकार के नेता गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र और पंजाब सरकार लोगों को उनके कारोबार ठप कर जबरन घरों में बंद कर रही है। दोनों सरकारें कोरोना संकट के साथ निपटने में नाकामयाब सिद्ध हो रही हैं। मांग की गई कि सेहत विभाग में असामियों, सफाई कर्मचारियों, आसा वर्करों, नर्सों समेत सर्विस प्रोवाइडरों /डाक्टरों को पूरा वेतन देकर पक्का किया जाए। खाली असामियां भरी जाएं, आरएमपी डाक्टरों तथा अन्य कैटागिरियों को सरकारी क्षेत्र में शामिल किया जाए। कोविड-19 के इलाज की विशेष जरूरतों के लिए अपेक्षित सामान दिया जाए, प्राईवेट अस्पतालों को पक्के तौर पर सरकारी हाथों में लिया जाए। सेहत कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा यकीनी किया जाए।

दूसरी तरफ किसान जत्थेबंदियों के आहवान पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान नहीं खोली।

chat bot
आपका साथी