पीयूसीए ने वीसी डाक्टर राज बहादुर को दी बधाई

पंजाब अनएडेड कालेज एसोसिएशन (पीयूसीए) ने लगातार तीसरी बार कुलपति बने डा. राज बहादुर को शुकानाएं दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:19 PM (IST)
पीयूसीए ने वीसी डाक्टर राज बहादुर को दी बधाई
पीयूसीए ने वीसी डाक्टर राज बहादुर को दी बधाई

संवाद सूत्र, फरीदकोट

पंजाब अनएडेड कालेज एसोसिएशन (पीयूसीए) ने लगातार तीसरी बार कुलपति के रूप में नियुक्त होने पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस फरीदकोट के वाइस चांसलर डाक्टर राज बहादुर को बधाई दी।

पीयूसीए और कालेज के डाक्टर अंशु कटारिया ने कहा कि वाइस चांसलर ने पिछले कई वर्षों से शिक्षाविदों के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी बहुत अच्छा काम किया है। फरीदकोट स्थित बीएफयू में शामिल होने से पहले स्पाइनल सर्जरी में उत्कृष्टता के लिए जाने जाने वाले डाक्टर बहादुर चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के निदेशक-प्राचार्य के रूप में सेवारत थे।

वह पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ में आर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख भी थे। इसके अलावा, डाक्टर राज बहादुर ने गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज और अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल ब्लाक के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के आनलाइन मूल्यांकन और प्रश्न पत्रों के आनलाइन प्रसारण की प्रणाली भी शुरू की है। उन्होंने कालेज परिसर में अमृत फार्मेसी नामक एक दवा आउटलेट शुरू किया। फरीदकोट में वीसी के रूप में छह वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान, पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों में भी महत्वपूर्ण संख्या में वृद्धि हुई है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य संरचना प्रदान करने के उनके प्रयासों को देखते हुए, उन्हें पंजाब के राज्यपाल द्वारा बार-बार दो एक्सटेंशन दिए गए।

chat bot
आपका साथी